बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । राज्य कर विभाग बहराइच द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत दुर्घटना के दौरान मृत्यु व्यापारियों के परिजनों को रू. 10-10 लाख की धनराशि के डैमो चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान देव इण्टरप्राईजेज के प्रोपराइटर स्व. विनोद तिवारी के उत्तराधिकारी पुत्र देवांश तिवारी, कामेन्द्र इण्टरप्राइजेज के स्व. कामेन्द्र कुमार सिंह की उत्तराधिकारी पत्नी ममता सिंह व सतनाम उद्योग के प्रोपराइटर स्व. राजेन्द्र प्रसाद की उत्तराधिकारी अमरप्रीत कौर को धनराशि रू. 10-10 लाख की धनराशि के डैमो चेक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त (प्रशासन) सी.के. गौतम द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 3 व्यापारियों को बीमा योजना का लाभ दिया जा चुका है। राज्य कर विभाग की ओर से उपायुक्त (प्रशासन) सी.के. गौतम, योगेश द्विवेदी, सहायक आयुक्त मधुसूदन सिंह, कमलेश तिवारी, शैलेन्द्र कुमार एवं राज्य कर अधिकारी, शुचि राय, नकछेद प्रसाद व सुभाष चन्द्र द्वारा बीमा योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की सराहना करते हुए व्यापारियों को जागरूक रहने और व्यापार की मुख्य धारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। अधिवक्ता जमील अहमद फारूकी ने योजना की तारीफ करते हुए बताया कि दुर्घटना के दौरान मृत्यु होने की दशा में पोस्टमार्टम व प्रथम सूचना रिपोर्ट का विशेष ध्यान रखा जाय।
इस अवसर पर उद्यमी कुल भूषण अरोरा, दीपक सोनी (दाऊजी), बृजमोहन मातनहेलिया, मनीष मल्होत्रा एवं नवनीत अग्रवाल, गौरी शंकर भानीरामका, शीतल अग्रवाल, गौरी शंकर भानीरामका, रितेश गुप्ता, भगवान मित्तल, विजय मित्तल, विनोद अग्रवाल व इमरान अहमद सहित अन्य सम्बन्धित उद्यमी व व्यापारी, अधिवक्ता विवेक कुमार श्रीवास्तव व अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक आयुक्त कमलेश तिवारी द्वारा किया गया। जबकि कार्यक्रम का सफल प्रबन्धन लेखाकार/नाजिर आशुतोष सिंह द्वारा किया गया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज