

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, संत कबीर नगर में सम्पन्न हुयी। बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया।
उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को निवेश सारथी ऐप/निवेश मित्र पोर्टल/नई औद्योगिक नीति एमएसएमई-2022, उद्यम पंजीयन (यू0आर0सी0) के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
बैठक में उपस्थित अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0, द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, खलीलाबाद में आवंटित भूखण्ड सं0 आई-1 एवं आई-2 के मध्य से विद्युत लाईन खींची जा रही है, जिसके कारण वे अपना अद्योग स्थापित नहीं कर पा रहें है। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया गया कि प्रकरण पर अलग से बैठक आहूत कर समस्या का समाधान करायें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, एआईजी स्टाम्प एण्ड रजिस्ट्रेशन एमपी मिश्रा, एडीएओ कृषि डा. बृजेश कुमार चतुर्वेदी, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मनोज कुमार, उप प्रबन्धक अग्रणी जिला प्रबन्धक अनुपम शर्मा, सहा. निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग गोरखपुर संजीव राणा, जिला बाटमाप अधिकारी विष्णु वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, डिप्टी मैनेजर यूपी सीडा गोरखपुर संजय तिवारी, एफएसएसओ फायर सर्विस अशोक कुमार यादव, जिला आबकारी अधिकारी आरपी तिवारी, अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रणधीर कुमार, उद्यमी मित्र इन्वेस्ट यूपी विशाल श्रीवास्तव, शासन द्वारा नामित सदस्य बबलू गुप्ता, उद्यमी संगठन/व्यापारिक संगठन के सुभाष शुक्ला, अरविन्द पाठक, नमन वैश्य एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस