December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ समिति (शासी निकाय) के कार्यक्रमों व संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में जिला स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों, स्वास्थ्य संकेतको की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति पर बिंदुवार समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिरूद्ध कुमार सिंह ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अगवत कराया। जिलाधिकारी ने विभिन्न संचारी रोगों की रोकथाम पर प्रभारी नियत्रंण एवं कार्यवाही के लिए विभागों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कुपोषण के स्थिति की जांच आदि की विभागीय स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए।
जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय एवं आर.एम. एन.सी.एस की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अन्तर्गत जनपदीय कार्यक्रम क्रियान्वयन निकाय की समीक्षा सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अन्तर्गत जनपद में संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वास्थ्य योजनाओं/कार्यक्रमों के संचालन एवं आउटपुट की सतर्क मॉनीटरिंग भी की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यो का फीड बैक भी जनसामान्य से लिया जाता रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि 16 अगस्त से 15 सितम्बर तक चल रहे बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान के अन्तर्गत विटामिन ए की खुराक पिलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सभी बच्चों को विटामिन ए का ड्रप पिलाया जाये। कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन माह भी चलाया जा रहा है । आशा द्वारा घर-घर जाकर परिवारजनों को दवा खिलाई जाये एवं फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाया जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिजिल्स रूबेला उन्मूलन के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिये एम.आर.-1 एवं एम.आर.-2 के टीकों का लक्ष्य प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि टीकाकरण अभियान में कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिय, सभी को टीका लगना चाहिये। जो आशा ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं, उन्हे चिन्हित करते हुये नियमानुसार कार्यावाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही रात्रि निवास करें। निरीक्षण में आवास पर जो रात्रि निवास करने हुये नहीं मिलेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पूरे स्वास्थ्य विभाग को फील्ड में एक्टिवेट करें व स्वास्थ्य संकेतको में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाएं। उन्होंने सभी अधीक्षकों को लीडरशिप रोल लेते हुए अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालयो में ओपीडी प्रगति, आयुष्मान भारत-पीएम जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड वितरण, उसके सापेक्ष उपचारित लाभार्थियों की अद्यतन स्थिति, जन्म पंजीकरण, स्टिलबर्थ रेशियो, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना मे भुगतान की स्थिति, आशाओं का भुगतान, संस्थागत प्रसव, राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, न्यूबॉर्न स्टेबलाइजेशन यूनिट, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, ईसंजीवनी आईपीडी, ओपीडी, संचारी रोग सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित को दिये।
इस अवसर पर सीएमएस महेश प्रसार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वी0पी0 पाण्डेय, बीएसए अमित कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पी.के. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 एस0डी0 ओझा, डीआईओ डा0 बी.के. सोनी, जिला समन्वयक संतोषी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।