July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अन्तर्राष्ट्रीय स्मैक तस्कर को पुलिस व एसएसबी के संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रुपईडीहा स्थानीय पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गश्त के दौरान नेपाल बॉर्डर वाली मजार के निकट एक नेपाली व्यक्ति को 85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
नेपाली व्यक्ति रुपईडीहा से नेपाल जा रहा था, पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजारु कीमत लगभग करीब 81 लाख रुपए बतायी जा रही है।
इस संबन्ध में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मेरे नेतृत्व में रविवार की रात थाने की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ भारत नेपाल सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तभी रात में एक संदिग्ध नेपाली व्यक्ति भारत नेपाल बॉर्डर मजार के पास जाने वाले बॉर्डर मोड पर नेपाल की ओर जाते दिखाई दिया जिसे रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 85 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए नेपाली व्यक्ति की पहचान अशोक तिरुवा पुत्र रंगे तिरुवा निवासी सिन्ना थाना नाराकत जिला जुमला राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। इस संबंध में पुलिस ने थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 0265/2023 धारा 8/21 एन.डी. पी.एस. एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अभिषेक धर द्विवेदी, आरक्षी निरुपम दुबे तथा एसएसबी टीम के ए.एस.आई. विपलव कुमार घोष, हेड कांस्टेबल चंन्द्र प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल सैयद गुलाम मुरतजा, कांस्टेबल मुत्थू सेल्वा कुमार, का. संजय कुमार पाण्डेय शामिल रहे।