March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन दो व्यक्ति गिरफ्तार

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, यात्रियों की सुविधा हेतु रेल आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 20 अगस्त,2023 को प्रयागराज रामबाग रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक मुकेश कुमार यादव के साथ उप निरीक्षक राजवीर सिंह यादव चौकी प्रभारी ,फाफामऊ थाना राजकीय रेल पुलीस प्रयागराज रामबाग अपने- अपने कर्मचारियों के साथ प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म संख्या 04 एवं 06 के पूर्वी छोर पर निरीक्षण के दौरान दो अभियुक्त मनोज कुमार,उर्फ गोलू , पुत्र मोहन लाल ग्राम बरई,थाना पीलवा, जनपद एटा उम्र 29 वर्ष तथा दूसरा7 अजय कुमार,पुत्र बिहारीलाल ग्राम ममौता कला,थाना शासनी जनपद हाथरस उम्र 36 वर्ष दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति मनोज कुमार,उर्फ गोलू से एक अदद रेडमी कंपनी रंग सफेद टच स्क्रीन बैटरी बिना सिम चालू हालत में IMEI 867473042490798, 867473042490806 एक अदद अंगूठी, एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोड़ी पायल,5 जोड़ी बिछिया सफेद धातु की तथा 500 ₹नगद प्राप्त किया गया । दूसरे व्यक्ति के पास से दर मोबाइल रियल मी रंग बैगनी टच स्क्रीन मैं बैटरी बिना सिम चालू हालत में IMEI 862490050197573,862490050197565 बरामद हुआ,जिसकी कुल कीमत 238950₹ (दो लाख,अड़तीस हजार,नौ सौ पच्चास) बताया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पर सुसंगत धराएँ लगाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलीस प्रयागराज रामबाग को सुपूर्द कर दिया गया ।