संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि वर्चुअल बैठक में आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उप्र, कानपुर द्वारा निर्देेशित किया गया कि दिनांक 21 अगस्त 2023 को मा. मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारम्भ लोक भवन लखनऊ में किया जायेगा। निर्देश के क्रम में जनपद के कुल 04 लाभार्थियों तथा कार्यालय के सहायक आयुक्त उद्योग को प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत दुर्घटना बीमा योजना में रू 5.00 लाख तक का मुफ्त बीमा, सरकारी क्रय में ईएमडी एवं निविदाओं में छूट, बैंक से ऋण प्राप्त करने में सुगमता, फैसिलिटेशन कांउसिल से लम्बित देयों के भुगतान में सुगमता प्राप्त होगा।
दुर्घटना बीमा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में जिले 4 लाभार्थी भाग लेंगे
RELATED ARTICLES