
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। साहिल मंसूरी उम्र 14 वर्ष पुत्र रोज मुहम्मद मंसूरी निवासी नौका टोला कपरवारथाना – बरहज बाजार जिला- देवरिया संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया है ।यह बालक सुबह 6 बजे अपने घर से सौच के लिए सईकिल से निकला नेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं आया जिसके बाद इसके परिजनों ने इसकी खोज बिन सूरी किया लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी इस बालक के विषय में कोई सूचना नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने इसके गुमशुदगी के लिए थाना बरहज बाजार में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया । जिसमे किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए लिखा की अति शीघ्र इस बालक की तलास की जाए पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम