
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन जीव प्रभाग बहराइच आकाश दीप वधावन के कुशल नेतृत्व में अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वर्षाकाल के दृष्टिगत चलाए जा रहे, अभियान के अनुक्रम में गश्ती दल टीम में शामिल क्षेत्रीय वन अधिकारी अनूप कुमार, वन दरोगा मयंक पांडे, वन रक्षक अकील अहमद, वन रक्षक अब्दुल कलाम के द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2023 की रात्रि में अभियुक्त आशिक अली उर्फ झगरू पुत्र गुलाम निवासी वन ग्राम भवानीपुर दाखिला आंबा थाना सुजौली को एक आदत रेड सैंड बोआ सांप (जीवित अवस्था) सहित उसके आवास वनग्राम भवानीपुर से पकड़ा गया। अभियुक्त आशिक अली उर्फ झगरू द्वारा कर्तनियाघाट रेंज के बिछिया बीट बाघ संरक्षित सेंचुरी क्षेत्र से उक्त रेड सैंड बोआ सांप का शिकार किया गया था। विधिक कार्यवाही करते हुए आशिक अली उर्फ झगरू पुत्र गुलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया ।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’