महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन के संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों और हाई स्कूल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों व प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति हेतु छात्र के स्तर से रजिस्ट्रेशन के समय उसका व्यक्तिगत विवरण ऑटोफेच किया जायेगा। इस सम्बन्ध में किसी भी छात्र का जो व्यक्तिगत विवरण यथा नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, लिंग व फोटो आधार को आटोफेच होगा।इसलिए इस वर्ष समस्त छात्रों को आधार कार्ड में उसके समस्त व्यक्तिगत विवरण में यदि कोई त्रुटि है या आधार कार्ड पर उसका फोटो पुराना लगा हुआ है तो उसे अपडेट करते हुए नये फोटोग्राफ के साथ आधार कार्ड को जारी कराया जाना अनिवार्य है। साथ ही यदि किसी छात्र का आधार कार्ड बन गया है और उसमें त्रुटि है तो उसे हाई स्कूल अंकपत्र में दिये गये डाटा के आधार पर आधार कार्ड को अपडेट किया जाना है। यदि किसी माता पिता पिता की पुत्री का विवाह हो गया है तो आधार कार्ड में पति का नाम एवं ससुराल के पते को अपडेट कराया जाना है।
यदि आधार कार्ड में छात्र का नाम, जन्मतिथि अथवा आधार नम्बर मिसमैच हो तो आधार नम्बर अथेंटिकेट न होने के कारण आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं होगा। सभी शिक्षण संस्थान में कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर विस्तृत जानकारी चस्पा करा दें।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) कक्षाओं की नवीन मान्यता प्राप्त हुई है जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक के अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या एवं प्रोफाइल को जिला विद्यालय निरीक्षक के आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किये जाने के पश्चात जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा पासवर्ड जनरेट किया जाना है, जिसके क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज के कार्यालय पत्र संख्या सी-438 /07 अगस्त 2023 के द्वारा नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों का स्थलीय निरीक्षण / जांच / गहन सत्यापन करते हुए जांच / सत्यापन आख्या कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु 07 अगस्त 2023 को पत्र प्रेषित की गयी है, किन्तु अभी तक जांच आख्या कार्यालय में प्राप्त नहीं हुई है।
पूर्व दशम छात्रवृत्ति के संदर्भ में निर्धारित समय सारिणी के अनुसार वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र-2023-24 में जनपद में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किये जाने, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करने, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करने (नवीन संस्थाएं) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाए भरकर / अपलोड करके प्रमाणित करने की नियत तिथि 07 अगस्त, से 08 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है।
पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र / छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किये जाने की तिथि 10 अगस्त से 10 अक्टूबर, तक निर्धारित की गयी है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया