
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच प्रथम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. के. एम. सिंह के दिशानिर्देशन में चार दिवसीय कार्यकारी प्रशिक्षण विषय समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन के आवश्यक उपकरण एवं उनके परिमाप का किया गया।
केन्द्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. पी. के. सिंह ने बताया कि समन्वित कीट एवं रोगों से बचाव के लिए भौतिक, सांस्कृतिक, यांत्रिक, आनुवंशिक, नियामक करवाई, रासायनिक विधि और कुछ बायोकंट्रोल एजेंट्स का प्रयोग करके फसलों को रोगों एवं कीटो से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर केन्द्र के वैज्ञानिक डा. पी. के. सिंह (उद्यान), डा. नीरज सिंह, डा. अरुण राजभर, डा. नन्दन सिंह, सुनील कुमार उपस्थित थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम