November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रेलवे कर्मचारियों ने मानव वीरता का जश्न

वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा) मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडलीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अमृत कलश के साथ ‘मेरी माटी मेरा देश’ राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाते हुए भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने,गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने एवं अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई।ज्ञातव्य हो की ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान भारत की स्वतंत्रता की 76 वीं वर्षगांठ मनाने का एक अनूठा और नया तरीका है। सभी लोग अपने मूल स्थानों या ऐतिहासिक महत्व के स्थानों की मिट्टी संस्कृति मंत्रालय को भेजकर राष्ट्रव्यापी अभियान में भाग ले सकते हैं। इस मिट्टी का उपयोग आगे अमृत वाटिका बनाने में किया जाएगा। भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन होगा। प्रधानमंत्री जी ने ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का सुझाव देते हुए कहा था कि इसकी टैगलाइन ‘मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ किया है। अभियान के अनुसार, “राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने को लेकर है। प्रधानमंत्री जी ने अपने मन की बात एपिसोड 103 में कहा था, ”इसके तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की जा रही है जो देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान भारत की मिट्टी और वीरता का जश्न मनाने का एक विचार है। इसमें विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लोगों के बीच बातचीत बढ़ाने और आपसी समझ को बढ़ावा देने हेतु उपकरण का कार्य करेगी ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा एवं मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी उपस्थित थे।