
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की महुली पुलिस ने थाना समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर बलवा व मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।ज्ञात हो कि महुली थाना मे आयोजित समाधान दिवस में प्राप्त प्रर्थना पत्र पर पुलिस ने क्षेत्र के नीबा होरिल निवासी एक दम्पत्ति सहित दस लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नीबा होरिल निवासी वादी सुरेंद्र चौरसिया पुत्र जय प्रकाश चौरसिया महुली समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना मे लिखा है कि उसकी भूमि लहरी सुअरहा में स्थित है। राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज है। जिस पर उसने धान फसल की बोआई किया था। विपक्षी सन्तोष अपने भाई और अन्य लोगों के साथ फसल को नष्ट कर दिया। अपना धान फसल को बो कर जबदस्ती खेत पर कब्जा कर लिया और विपक्षी धमकी देते हुए कहे कि अगर दोबारा उक्त भूमि पर पहुंचे तो पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।इस संबंध मे इंस्पेक्टर भगवान सिंह का कहना है कि समाधान दिवस अधिकारी के निर्देश पर सुरेंद्र चौरसिया की तहरीर पर प्रतिवादी सन्तोष, सुशील उर्फ शिवांश पुत्र रणजीत, रणजीत पुत्र कमला प्रसाद, संध्या पत्नी रणजीत निवासी भिटहा, प्रभुनाथ पुत्र तेरसु, प्रभु नाथ की लड़कियां, सिद्वनाथ चौरसिया पुत्र साधु शरण, रविन्द्र नाथ पुत्र साधु शरण, सुनील पुत्र अज्ञात के खिलाफ धारा 143, 447, 427, 504, 352, 506 भादवि का मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना जारी है।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस