
हर घर तिरंगा अभियान का सफलतापूर्वक हो आयोजन। डीएम
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हो सफल क्रियान्वयन। डीएम
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद कुशीनगर में स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के मद्देनजर आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक तथा हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाने के निर्देश दिए ।उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त घरों, आवासों व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि पर 13 अगस्त 2023 से 15 अगस्त 2023 तक ध्वजारोहण किया जाना है। जनपद कुशीनगर में लगभग 10 लाख झंडों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हर घर तिरंगा अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन करने के निर्देश दिए।उन्होंने शत-प्रतिशत पौध उठान कर वृक्षारोपण के लक्ष्य को भी समय के अंतर्गत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस की थीम पर विशेष ध्यान दें एवं स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवारों को सम्मान देने हेतु पूर्ण तैयारी कर ले तथा अन्य विभागों से उत्कृष्ट कार्य क्रियान्वित करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी इस कार्यक्रम में किया जाएगा। मनरेगा के तथा पंचायत सहायक के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मान दिया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान पंच प्रण की शपथ दिलाई जाएगी तथा अमृत सरोवर पास कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लखनऊ से ध्वजारोहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 9:15 बजे से कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा तत्पश्चात 10:15 बजे प्रातः जिला कार्यालय, तहसील, ब्लॉक, नगर निकाय, सरकारी तथा गैरसरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा हर घर तिरंगा अभियान में सभी विभाग को दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए, स्मारकों को प्रकाशमय किया जाए साफ सफाई की व्यवस्था तथा चुना आदि डाला जाए, वसुंधरा बंदन कार्यक्रम व प्राथमिक विद्यालयों पर 5 पौधे लगाए जाए , ग्राम पंचायतों में 75 फलदार पौधों का रोपण किया जाए और विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाए, तथा स्मारकों स्थलों पर राष्ट्रभक्ति गीतों का वादन किया जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी को 10000,पंचायती राज ग्राम विकास विभाग को 232500, जिला नगरीय विकास अभिकरण को 5000 ,नगर पालिका को 75000, नगर पंचायत को 150000,जिला पंचायत को 15000 कृषि विभाग को 100000, इसी प्रकार अन्य सभी विभागों को मिलाकर 1056000 झंडों को हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे समय के अंतर्गत ध्वजारोहण पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार, डीएफओ, डीडीओ,पीडी, डीसी मनरेगा, डीआईओएस, बीएसए, विंग कमांडर आलोक सक्सेना, के साथ अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारी व ईओ आदि उपस्थित रहे।
More Stories
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर के दो नमूने किये संग्रह
देवरिया पुलिस का ‘मार्निंग वॉकर चेकिंग’ अभियान, आमजन से सीधा संवाद और सुरक्षा का भरोसा
बैंक, एटीएम व पेट्रोल पंपों की हुई सघन चेकिंगदेवरिया पुलिस का सुरक्षा अभियान, जनता में भरोसा मजबूत करने की पहल