March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम व विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली का किया निरीक्षण

महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया के साथ घुघली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान परिसर में जल-जमाव व अन्य समस्याओं को देखा। उन्होंने नगर पंचायत के परिसर में आवश्यकतानुसार मिट्टी के भराव व इंटरलॉकिंग कराने और मुख्य मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक संपर्क मार्ग की मरम्मत का निर्देश दिया। साथ ही छत की मरम्मत हेतु भी निर्देशित किया इस दौरान उन्होंने आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, ईटीसी वार्ड आदि को भी देखा। उन्होंने केंद्र अधीक्षक को सीलनयुक्त कमरों में पीवीसी पैनलिंग कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परिसर को देखा और नियमित रूप से झाड़ियों की कटाई व साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान घुघली नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जयसवाल, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, केंद्र अधीक्षक डॉ अमित विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।