
कलयुगी ठाठ बाट के चकर में इकलौते पुत्र ने किया जघन्य अपराध
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के अतरौलीया थाना क्षेत्र के अतरौलिया बाजार मे घरेलू झगड़े को लेकर एक बेटे ने अपने पिता को मार पीटकर घायल कर अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया, तड़पती मां की निकल रही चीख पुकार भी उस राक्षसी बेटे का हृदय परिवर्तन नहीं कर सकी । क्षेत्र मे चर्चा है कि इस पूरे घटना में बेटे की पत्नी ने उसका पूरा साथ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत निवासी राजकुमार उर्फ राजू सोनी अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है। परिजनों के अनुसार शनिवार की बीती रात लगभग 12:00 बजे मामूली बात को लेकर राजकुमार का अपनी मां गुलवी देवी पत्नी देवी प्रसाद के साथ विवाद शुरू हो गया। राजकुमार अपनी मां को घर के अंदर ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगा, इस दौरान उसकी पत्नी ने उसका पूरा सहयोग किया। गुलवी देवी की काफी जोर-जोर से चीखने की आवाज बाहर आ रही थी, लेकिन भीतर से शटर बंद होने के कारण कोई मदद के लिए नहीं जा पाया। बेटे और बहू की पिटाई से अंततः मां के प्राण पखेरू उड़ गए। बीच बचाव करने गए पिता को भी बहू और बेटे ने मारना पीटना शुरू कर दिया, वह अपनी जान बचाकर घर की छत पर चला गया। पिता ने बताया कि विवाद मामूली पानी टपकने को लेकर हुआ था।
इस बाबत अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तरफ से तहरीर मिली है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की