July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नन्हे-मुन्ने ने जीवंत किया स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्वरूप

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को राष्ट्र वंदन समिति के तत्वाधान में स्वतंत्रता के अमृतोत्सव को घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी, आयोजित सप्त दिवसीय कार्यक्रम में रूप सज्जा प्रतियोगिता से हुआ जिनमें विभिन्न विद्यालयों में सैकड़ों नवनिहालों ने भाग लिया।शिवालिक पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चे रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, भारत माता, दुर्गा माता आदि बन कर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे थे। उन्होंने अपने ग्रुप सज्जा के अनुसार उस पात्र को जीवंत करते हुए उनके प्रसिद्ध उद्घोष भी लगाएं।
कार्यक्रम का शुभारंभ शिवालिक पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निर्मल साहनी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्मल ने कहा कि आज के बच्चों में देश प्रेम और संस्कार की भावना को जागृत करना बहुत जरूरी है, क्योंकि जैसे-जैसे भारत में विकास का क्रम आगे बढ़ना है वैसे वैसे कहीं परिवारों में संस्कार छूटता जा रहा है हमको विकास के साथ संस्कार को भी लेकर चलना है, क्योंकि जब संस्कार बचा रहेगा तभी धर्म बचा रहेगा जब धर्म बचा रहेगा तो हम बचे रहेंगे।समिति का यह प्रयास बहुत ही अनुकरणीय और प्रशंसनीय है जिन्होंने इस कार्यक्रम को नौनिहालों के बीच में आयोजित किया है हम सब को भी आगे आकर अपने घरों में बच्चों को धर्म और संस्कार की शिक्षा देना अति आवश्यक है।प्रतियोगिता की संयोजीका रूपरानी रही तथा निर्णायक मंडल के रूप में स्कूल की प्रधानाचार्य साहनी माया गुप्ता, रूपरानी, स्वीटी, माही, मनोरमा, पाल उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिवालिक विद्यालय की अध्यापिका ने किया।विभिन्न आयु वर्गो में सभी बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की प्रधानाचार्य तथा सभी अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।