

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l प्रदेश सरकार के शासनादेश पर आजादी के अमृत महोत्सव की समाप्ति व अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बाबू मोहन सिंह पार्क में शिलापट का लोकार्पण कियाl इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन का एक एक क्षण मातृभूमि के लिए समर्पित हैं, और महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर उनके पदचिन्हों पर चलना ही आजादी के दीवानों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मातृभूमि के रक्षा के लिए वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी हैं,आज बाबा राघव दास व देवरहवा बाबा की धरती से वीर सपूतों को प्रणाम करती हूँ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उन्होंने राष्ट्र की रक्षा के लिए शपथ भी दिलाया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्वेता जायसवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम पहले बेचू साहू के पोखरे पर प्रस्तावित थाl लेकिन वहां अमरेंद्र गुप्त के विरोध के बाद मुझे यह कार्यक्रम बाबू मोहन सिंह पार्क में करना पड़ रहा है।
इस कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पाण्डेय, श्याम सुंदर जायसवाल, महेश यादव, मनोज गुप्ता, जोखन प्रसाद, संतोष गहमरी के साथ-साथ काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की लोगो ने काफी सराहना की।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम