July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्यालय में आर०ओ० प्लांट का किया उद्घाटन

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट जेवियर्स स्कूल में आज विद्यालय में अतिरिक्त दो हजार लीटर का चिलर युक्त नवीन आर०ओ० प्लांट का उद्घाटन संस्थान के एम०डी० डॉ० अभिनव नाथ तिवारी ने किया। उन्होने कहा कि विद्यालय में शीतल पेयजल की व्यवस्था होने से छात्रों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। उन्होने विद्यालय में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के साथ शिक्षण कार्यों पर चर्चा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों से छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वी०के० शुक्ल, उप–प्रधानाचार्य श्री शोमनाथ तिवारी, प्रशासक श्री जगदीशनाथ तिवारी, शैक्षणिक समन्वयक श्रीमती गितांजली त्रिपाठी सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण, कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राएं मैजूद रहे।