July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीडीओ ने जांच की कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका

68 कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित, एक दिन का वेतन/मानदेय किया बाधित

अनुपस्थित कर्मचारियों के साथ साथ संबंधित बीडीओ का भी स्पष्टीकरण किया तलब

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने पूर्वान्ह्न 10.50 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जॉच की, जिसमें 68 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय बाधित कर संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा है कि बार-बार उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण दौरान इतने अधिक संख्या में ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना यह स्पष्ट करता है कि खण्ड विकास अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नही है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त के संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों कों भी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके पूर्व के निरीक्षणों में अनुपस्थित कर्मचारियों में से कौन-कौन से अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे और उनके विरुद्व संबंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गयी है, वे अपने स्पष्टीकरण में उल्लेख करेें।