महराजगंज (राष्ट्र की परंपरा)।
विकास खण्ड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा गंगराई में रिक्त चल रहे कोटे की दुकान को ग्राम सभा के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं चलायेगी। मंगलवार को ग्राम सभा की खुली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी तेजेंद्र कुमार सिंह और ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोटे की दुकान का चयन प्रक्रिया पूर्ण हुआ जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर फैल गई। सदर तहसील क्षेत्र के गांव गंगराईं मे विगत 6 फरवरी को राशन की दुकान दुकान को निरस्त कर दिया गया था जिसके कारण इसके पड़ोस के गांव लक्ष्मीपुर खास में क अटैच कर दिया गया। अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को ग्राम विकास अधिकारी तेजेंद्र कुमार सिंह और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में खुली बैठक का आयोजन कर चयन प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया । इसमें विकास महिला समूह ममता पत्नी विंद्रेश को सर्वाधिक मत प्राप्त हुआ जिनको सर्वसम्मति से कोटे
संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसपर ग्रामीणों ने अपनी सहमति जताई। बैठक में ग्राम रोजगार सेवक राजेश प्रजापति, भरथरी ,जितेंद्र, सत्येंद्र,प्रेमनाथ ,सूरज सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया