July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मां सरस्वती की पूजन अर्चन के साथ हुआ सत्र आरंभ

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया के नए सत्र हेतु पठन-पाठन का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो अजय कुमार मिश्र और शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में, महाविद्यालय परिसर स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ/ इस अवसर पर छात्र-छात्राओं का आवाहन किया गया कि पूर्वांचल के प्रसिद्ध संत के नाम पर स्थापित इस महाविद्यालय में स्वअनुशासन पर जोड़ दिया जाता है और पठन-पाठन का बेहतर माहौल सभी के सहयोग से स्थापित किया गया है/ महाविद्यालय की गरिमा के अनुरूप पूरे वर्ष भर आचरण करते हुए आप पठन-पाठन करेंगे और स्वयं ही अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करेंगे। छात्र छात्राओं को प्रभारी प्राचार्य अजय मिश्र प्रोफेसर आरती पाण्डेय, प्रोफेसर बीपी पाण्डेय, डॉ संजीव जायसवाल, डॉ वेद प्रकाश सिंह, डॉक्टर प्रभु कुमार, डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ अरविंद पाण्डेय, डॉ सज्जन कुमार, डॉक्टर बृजेश यादव आदि ने संबोधित किया। इस दौरान प्रदीप शुक्ला, अंकित पाठक, स्वेता चौरसिया, निक्की पाल, काजल पटेल, सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।