
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नानपारा क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामगोविन्द वर्मा मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त आजाद अली पुत्र कासिम अली निवासी सुजौली बाबाकुट्टी को 920 ग्राम चरस के साथ चकिया रोड पर 70 मीटर आगे कस्बा रूपईडीहा से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे अस्थानिए थाना पर मु0अ0सं0 248/2023 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त आजाद अली उपरोक्त को न्यायालय सदर रवाना किया गया ।
