
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l जनपद मुख्यालय के जलकल कंपाउंड के सटे उत्तरी रोड पर श्री बेकर्स के पहले सड़क पर नाली के ऊपर रखें स्लैब के बीच बढ़ी दूरियां और निकली सरिया आए दिन राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है। इस स्लैब के वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जिसमे इस मुख्य मार्ग पर सवारियो से भरी ई रिक्शा के पलटने की घटनाएं आए दिन होती रहती है।
उक्त समस्या की सूचना नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों को कई बार स्थानीय लोगों द्वारा दी गईl लेकिन इनके कानो पर जू नही रेंग रहा है और स्थिति बद से बदत्तर बनती जा रही है। नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों द्वारा इसके सुधार की जहमत नहीं उठाई जा रही है। जिम्मेदार क्या किसी बड़ी घटना के इंतजार में है?
रविवार को हो रही बारिश में एक वीआईपी गाड़ी जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ थाl स्लैब व निकले सरिये के वजह से नाले में फंस गईl कार अगले दोनो पहियों का टायर फट गयाl
नगर पालिका के लापरवाही का खामियाजा आम व खास उठा रहे हैंl किसी दिन कोई चोटिल हों रहा है, तो किसी दिन कोई वाहन इसमें गिर कर टूट फुट रहा है। अगर इस स्थिति को नगर पालिका यू ही नजर अंदाज करती रही तो किसी दिन किसी के मौत और और किसी के ब्रेन हेमरेज की सूचना आयेगी।
इस समस्या के संदर्भ में नगर पालिका परिषद के ईओ से बात करने पर उन्होंने कहा की कल मैं उसको दिखाता हूँ और इस समस्या का जल्द ही समाधान करवाता हूँ।
अब देखना है दिखाता हूं समस्या का समाधान कराता हूँl सान्त्वना के ये शब्द विगत 4 माह से लोगों को सुनाई दे रहा हैl लोगों को शीघ्र समाधान का इंतजार है।
देखें वीडियो 👉👉
http://rkpnewsup.com/wp-content/uploads/2023/08/VID-20230806-WA0024.mp4
More Stories
मुहर्रम पर्व को लेकर चौकी मिलन समारोह में युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई 7 जुलाई को आयोग की सदस्य ऋतु शाही करेंगी सुनवाई
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को