Thursday, December 25, 2025
Homeआजमगढ़संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सगड़ी तहसील मे आम जनता की...

संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सगड़ी तहसील मे आम जनता की सुनी फरियाद

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सगड़ी सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।इस अवसर पर कुल 156 मामले आये, जिसमे से 03 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया, तथा शेष 153 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 92, पुलिस के 24, विकास के 04, विद्युत के 04 एवं अन्य के 32 मामले शामिल हैं।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा।इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता,उप जिलाधिकारी सगड़ी,तहसीलदार सगड़ी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments