March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन

परिसर के शैक्षिक वातावरण एवं संस्कृति से प्रथम साक्षात्कार है दीक्षारंभ

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) । जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन अवसर पर महाविद्यालय द्वारा वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडेय उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन करते हुए प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र ने कहा कि दीक्षारंभ कार्यक्रम नवागत छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय के शैक्षणिक व अन्य शैक्षणिक गतिविधियों से परिचित कराना है जिससे आपकी हिचक दूर हो सके और आप महाविद्यालय के पठन-पाठन के साथ बेहतर संयोजन कर सकें। कार्यक्रम के प्रारंभ में गोपाल सिंह द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विगत दिनों के होने वाले सभी कार्यक्रमों को वृत्तचित्र के माध्यम से सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह प्रेरणादायक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर उमेश प्रसाद यादव ने कहा कि बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त को बदलना सीखो यह महाविद्यालय आपको बेहतर शैक्षिक वातावरण के साथ वक्त को बदलने का हुनर सिखाता है । सभी छात्र इसे सीखें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगे बढ़े।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आइक्यूएसी के संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने कहा कि सफलता के लिए समय प्रबंधन सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है विगत दिनों से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यही बताने का प्रयास किया जा रहा है। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रोफेसर दिग्विजय नाथ पांडेय ने छात्र-छात्राओं को परिसर के साथ-साथ पठन-पाठन की गतिविधियों से जोड़ने के लिए उन्मुख किया तथा अपेक्षा की कि कम से कम एक पुस्तक का अध्ययन वह अवश्य करेंगे जिस प्रकार छात्र-छात्राओं की अपेक्षा महाविद्यालय से होती है उसी प्रकार महाविद्यालय की अपेक्षा छात्र छात्राओं से होती है कि वह अनुशासित होकर पठन-पाठन कर महाविद्यालयों को गौरवान्वित करेंगे। अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में डॉ बलराम भट्ट ने कहा राष्ट राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हर छात्र छात्रा को समय-समय पर शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए सजग रहना दीक्षांत कार्यक्रम आपको और आपके परिसर के साथ-साथ आपके शिक्षक एवं शैक्षणिक वातावरण से भली-भांति परिचित कराता है यहां आपको विस्तृत फलक मिलता है जहां आप अपनी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर राहुल सिंह ,डॉ विजय आनंद मिश्र ,डॉ पियूष जयसवाल, अनिल सिंह, गुलाबचंद ,डॉ प्राची कुशवाहा ,डॉ ज्योत्सना पांडेय ,डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ,डॉ गणेश पटेल, डॉ के आर यादव ,डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा ,श्री विजय शंकर सिंह ,डॉ विनय खरवार ,डॉ शुभलक्ष्मी गुप्ता, वकील श्रीवास्तव, शैलेंद्र उपाध्याय ,अखिल राय , राजीव द्विवेदी, डॉ शांति शरण मिश्र ,सहित सभी शिक्षक छात्र छात्राएं शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संयोजन मुख्य नियंता डॉ विपिन यादव ने किया जबकि संचालन अपर्णा राठी ने किया कार्यक्रम के अंत में डॉ नेहा ने सभी आगत अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।