पुलिस अधीक्षक देवरिया की अध्यक्षता में की गयी अपराध गोष्ठी।
बीट पुलिस अधीकारी प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारणःएसपी

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस लाइन देवरिया में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिसकर्मियों का सम्मेलन किया गया, जिसमें पूर्व में कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि पूर्व में प्राप्त समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है। सम्मेलन के दौरान उपस्थित 14 पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी समस्याएं बतायी गयीं, जिनके शीघ्र निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था हेतु अपराध समीक्षा की गयी, जिसमें सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब तथा शराब तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने, चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु रात्रि गस्त व क्षेत्र में भ्रमण करने, लंबित जनशिकायत एवं आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए गये। बैंकों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु विशेष निर्देश दिये गये। साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट कर उनके साथ नियमित मीटिंग कर उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया। 06 माह से लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये तथा वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारी सहित यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। बालिकाओं एवं महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने, एंटी रोमियो टीम द्वारा अभियान को निरंतर जारी रखने, वाहन चेकिंग के दौरान आम जनता से अच्छा बर्ताव करने हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ आम जनमानस में सुरक्षा की भावना को बढ़ाने हेतु पैदल गश्त को और अधिक प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया गया। समस्त थानों पर नियुक्त बीट पुलिस अधिकारी द्वारा लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु संबन्धित को निर्देश दिये गये तथा महिला आरक्षियों को महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले आगन्तुकों से अच्छा व्यवहार करने एवं मधुर भाषा का प्रयोग किये जाने के संबन्ध में निर्देश दिये गये। आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये कि वह अपने अपने थानों के त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर लें तथा संबन्धित जगहों पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध कराते हुए शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में राजस्व टीम के साथ समन्वय स्थापित कर मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर निस्तारण करायें। थानों पर लंबित मालमुकदमातो वाहनों/मालों के निस्तारण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्रीयश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर जिलाजीत, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर देवानन्द, क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी प्रेमनारायण तिवारी, क्षेत्राधिकारी बरहज पंचमलाल, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, प्रधान लिपिक भुनेश राय, प्रभारी आंकिक सुनील श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Avatar photo

By RKP News गोविन्द मौर्य

I am govind maurya ( journalist ) NOTE- The reporter of that district will be responsible for every news posted on the online portal.