July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुलपति व कुल सचिव की पिटाई के बाद अराजक तत्वों का जेल से छूटने पर प्रोफेसर द्वारा स्वागत निंदनीय – जयदीप त्रिपाठी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कांग्रेस कमेटी देवरिया के कार्यवाहक अध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी ने कहा भाजपा सरकार संघ से जुड़े एवीबीपी के होनहार प्रतापी छात्र जगह जगह जहर बोने का काम कर रहे हैं, जिन्होंने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति,कुलसचिव की पिटाई की थी। जब वी सी और रजिस्ट्रार पीटे गए तब एबीवीपी ने कहा कि मारपीट करने वाले हमारे कार्यकर्ता नहीं बाहरी अराजक तत्व है। फिर इन ‘अराजक तत्वों’ की जेल से छूटने पर एबीवीपी कार्यालय पर इन्हीं का स्वागत एवीबीपी से जुड़ी गोरखपुर विश्वविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर सुषमा पाण्डेय गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष, गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग की शिक्षिका प्रोफेसर उमा श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्य समिति की विशेष आमंत्रित सदस्य गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग की शिक्षिका कर रही हैं, इनको शर्म आना चाहिए यह विद्या के मंदिर के उच्च पद पर बैठी है और विद्या मंदिर में जहर बो रही हैं गांव गली से लेकर शैक्षिक संस्थानों तक ऐसी नफरत का पौधा तैयार किया जा रहा है और यह तैयार कर रही हैं जो काम पुष्प वर्षा आरती उतारती फूलों की वर्षा से गदगद लोग धर्म के नाम पर कर रहे हैं और फूल माला से आरती उतार रही हैं गुंडा बनाने का पाठ पढ़ा कर नफरत का पौधा तैयार कर रही है। कल ए छात्र भी उसके लिए तैयार किए जा रहे हैं, यही नफरत जगह-जगह फैलाएंगे जो इस सरकार की मंशा है।