Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर पालिका देवरिया कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था ध्वस्त

नगर पालिका देवरिया कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था ध्वस्त

खुले में ले जाया जा रहा कूड़ा दे रहा बीमारियों को दावत

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)नगर पालिका परिषद देवरिया में जमकर लापरवाही बरती जा रही है। नगर को स्‍वच्‍छ रखने में खुद नगर पालिका परिषद के कर्मी ही रोड़ा बने हुए हैं। गंदगी से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद कर्मियों को कूड़ा गाड़ियों पर लोड कर यथा स्थान पहुंचाना होता है । इसकी भी नियमावली है जिसमे यह नियम है की कूड़ा जिस गाड़ी से लाद कर ले जाया जाय वह ढकी हो लेकिन नगर पालिका परिषद के कर्मी सारे नियमों को ताख पर रख कर मनमाने तरीके से कूड़ा प्रबंधन का कार्य कर रहे है । यहां तक की देवरिया नगर पालिका में खुली ट्रालियो में ढाले के उप्पर तक कूड़े को लादा जा रहा है और इस कूड़े को ले जाया जा रहा है । जोकि जिस रास्ते से गुजरता है उस रास्ते पर कूड़ा गिराता हुआ जाता है । जिससे राहगीरों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।राष्ट्र की परम्परा के संवाददाता ने जब बेतरजीब इन कूड़ा लड़े गाड़ियों को देखा तो इस संदर्भ में देवरिया नगर पंचायत के एक जिम्मेदार अधिकारी से बात की जिन्होंने जांच की बात कही । इस तरह खुले में कूड़ा ले जाने से कई प्रकार के बीमारियों के फैलने का खतरा रहता है । बावजूद इसके धड़ल्ले से कूड़ा लदी ट्रैक्टर और ट्राली खुले में कूड़ा देवरिया के साकेत नगर से चकियावां ढाला होते हुए नहर की ओर ले जाया जा रहा था ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments