July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

टूलकिट हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन 8 अगस्त को

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उप्र सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु एक उत्पाद कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु पात्र प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है। प्रशिक्षणार्थियों के चयन हेतु दिनांक 01 अगस्त 2023 की तिथि निर्धारित किया गया थाl
परन्तु अपारिहार्य कारणों से पीतल के बर्तन उत्पाद एवं होजरी उत्पद के प्रशिक्षार्थियों का चयन दिनांक 03 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कार्यालय में साक्षात्कार होना सुनिश्चित है। उन्होंने संबंधित से अपील किया है कि निर्धारित तिथि 03 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उपस्थित रहें।