July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौथे सोमवार को शिवालयों पर भक्तों ने किया जलाभिषेक व रुद्राभिषेक

महराजगंज/नौतनवा (राष्ट्र की परम्परा)। नगर स्थित बाबा झारखंडी महादेव मंदिर पर सावन के चौथे सोमवार को मंदिर व शिवालयों में भक्तों ने जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया
यह सिलसिला दिनभर चलता रहा।
दिन भर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ भोले नाथ माता पार्वती ओम नमः शिवाय बम बम भोले के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजता रहा । ब्रह्म मुहूर्त से बाबा झारखंडी महादेव मंदिर मां काली मंदिर मां बनैलिया मंदिर नागेश्वर महादेव आदि मंदिरों में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का सिलसिला जारी रहा। दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ ने बाबा भोले शंकर माता पार्वती को बेलपत्र दूब ,शहद, दूध ,दही ,शकर, जल से जलाभिषेक किया गया मंदिर के पुजारी बाल किशन ने बताया कि श्रावण मास में रुद्राभिषेक के कई लाभ होते हैं कुशोदक से जल से वर्षा होती है असाध्य रोग शांत होता है । दही से लक्ष्मी प्राप्ति ,धन वृद्धि के लिए गन्ना के रस से ,मोक्ष की प्राप्ति के लिए शहद व घी से , बीमारी से छुटकारा पाने के लिए तीर्थ के जल से ,वंश हेतु शीतल जल गंगाजल से करना चाहिए।