
वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-मियां साहब
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
मुहर्रम के तीजें के मौके पर शहीदाने-ए-कर्बला की याद में 72 वां पौधा इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख मियां साहब ने इमामबाड़ा इस्टेट में लगाया | इस अवसर पर मियां साहब ने कहा कि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने पिछले 10 दिनों से जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर कर रहे हैं, यकीनन यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं | इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने बताया कि जबसे मुहर्रम का चांद हुआ है तब से पहला पेड़ कर्बला में लगाया गया और वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया, उसके बाद विभिन्न जगहों पर अलग-अलग पौधे लगाए गये| कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने बताया कि इस अवसर पर नीम,जामुन, बरगद, आम,सागवान आदि नस्ल के वृक्षों को लगाया गया |
कमेटी के सदस्य मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि वृक्ष इस पृथ्वी के लिए और मानव जीव जंतुओं के लिए जीवन का आधार है, आज पूरा विश्व पर्यावरण बचाने की जुगत में लगा है। भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारे देश की संस्कृति में वृक्ष का बहुत बड़ा महत्व है, हमारे यहां एक कहावत कही जाती है एक वृक्ष सौ पुत्र समान है इसलिए हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना चाहिए जो वर्तमान परिपेक्ष की जरूरत भी है |
इस अवसर पर मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम,जुल्फिकार अहमद,सैय्यद शाहब ,महफूज,सैय्यद वसीम इकबाल,शकील शाही, हामिद अंसारी,इमरान,फजल आदि मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम