July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शिवालयो पर लगा भक्तों का ताता

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ सावन मास के महीने में सोमवार को प्रातः ब्लाक के ग्राम बरहद पुर स्थिति शिवालय से पुरोहित रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं भक्तगण पैदल हाथों में जल पात्र को लेकर कैलेंडर तिराहा होते हुए चुंगी के रास्ते तमसा नदी स्थित राजघाट पर पहुंची, जहां महिलाएं तथा पुरुषों में जल को भरकर पैदल विजय स्तंभ चौक होते हुए शंकर तिराहा के रास्ते मंदिर पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बताते चलें कि सावन के महीने में जो भी भक्तगण सच्चे मन से भगवान शिव का पूजन एवं जलाभिषेक करता है भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस यात्रा के दौरान स्थानीय पुलिस एवं कस्बे के चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, ने भी विजय स्तंभ चौक पहुंचकर लोगों का स्वागत किया। बाद में महिलाएं तथा पुरुष शिवाले पर पहुंचकर भगवान शिव का पूजा अर्चना करने के पश्चात अपने घर को रवाना हुई।