July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फीस बढ़ोतरी का फैसला तत्काल वापस ले विवि प्रशासन -जयदीप त्रिपाठी

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस सत्र में हुई बेतहाशा फीस वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए, कहा कि विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में नवप्रवेशितों के फीस व अन्य शुल्क में कई गुना वृद्धि की गई है।
साथ ही पूर्व प्रवेशित छात्रों के भी प्रवेश शुल्क, फीस में भी काफी वृद्धि की गई है, जो न्याय संगत नहीं है। पूर्व प्रवेशित छात्रों के प्रवेश शुल्क, फीस की वृद्धि ब्रीच आफ ट्रस्ट की परिधि में आता है, क्योंकि जब इन छात्रों ने पूर्व में प्रवेश लिया था, तब पूरे कोर्स के दौरान ली जाने वाली प्रवेश शुल्क, फीस की संरचना की स्पष्ट घोषणा की गई थी। अब बीच सेशन में इस शुल्क में कई गुना बढ़ोतरी असंवैधानिक एवं नियम विरुद्ध है।
त्रिपाठी ने आगे कहा कि गोरखपुर, पूर्वांचल के पिछड़े क्षेत्र में आता है विश्वविद्यालय निजी संस्था नहीं है। देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी एक अनुकरणीय प्रवेश शुल्क, फीस के सापेक्ष शिक्षा ग्रहण करते हैं। असक्षम विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा छात्रवृत्ति, फीस भरपाई एवं अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई जाती हैं।
ऐसी दशा में एकात्म मानववाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर संचालित इस विश्वविद्यालय में यदि इस प्रकार के भारी-भरकम प्रवेश शुल्क, फीस लागू किया जाएगा तो समाज के अंतिम व्यक्ति तक उच्चशिक्षा से जुड़े रहना संभव नहीं होगा। ऐसे मे
कुलपति से अनुरोध है कि पूर्वाचल की गरीब जनता को उच्च शिक्षा में समान प्रतिनिधित्व का अधिकार सुनिश्चित कराने के लिए फीस वृद्धि को तत्काल वापस लें । फीस वृद्धि वापस नहीं हुई तो कांग्रेश जन गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव कर बड़ा जन आंदोलन करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी |