
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर के ग्राम सभा छपरा पयागपुर निवासी समाजसेवी मुहम्मद जावेद हाशमी ने अपने सहयोगियों मुन्नवर खान,मुन्ना माली,प्रदीप राजभर, सिकंदर कुमार,शक्ति सिंह भोलू पासवान आदि के साथ नवलपुर में वृक्षारोपण किया इन्होने नीम, जामुन,आदि नस्ल के वृक्षों को लगाया-लगवाया और कहा की वृक्ष इस पृथ्वी के लिए और मानव ,जीव ,जंतुओं के लिए जीवन का आधार है। आज पूरा विश्व पर्यावरण बचाने की जुगत में लगा है । भारत एक कृषि प्रधान देश है और हमारी देश की संस्कृति में वृक्ष का बहुत बड़ा महत्व रहा है । हमारे यहां एक कहावत कही जाती है “एक वृक्ष सौ पुत्र सामना ” इस कहावत से ही मानव जीवन में वृक्ष का कितना महत्व है यह समझने की जरूरत है । समाजसेवी जावेद हाशमी ने कहा की वृक्ष लगाने का सिलसिला जारी रहेगा हम वृक्ष लगाने का सिलसिला जारी रखेंगे और आम जन से यह गुजारिश करेंगे की सब लोग अपने जीवन में मुहिम बनाकर वृक्ष लगाए जिससे पर्यावरण की रक्षा और जीवन की रक्षा हो सके ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम