
लाइन खराब होने के चलते दिन भर होती है बिजली कटौती
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । नानपारा पावर कारपोरेशन के अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं पर गंभीर नहीं है ,आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के वीआईपी क्षेत्र रुपईडीहा रोड भिस्ती टोला ,बेलदारन टोला के उपभोक्ता पिछले 3 महीने से लगातार बिजली समस्या से जूझ रहे हैं इसी रोड पर ब्लाक प्रमुख का आवास है कई नेताओं का आवास है विधायक नानपारा का कार्यालय है और सिंचाई कॉलोनी में वीआईपी गेस्ट हाउस है इसके बावजूद यहां के लोग बिजली समस्या से लगातार जूझ रहे हैं ।
आपको बता दें पहले सिंचाई कॉलोनी के सामने कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर रखा था जिसके कारण लो वोल्टेज की समस्या से बिजली उपभोक्ता जूझ रहे थे सत्ता दल के नेताओं के प्रयास पर 1 माह पहले नया ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया परंतु अभी तक लोगों को राहत नहीं है फाल्ट होने के कारण दिन भर में 10 — 12 बार बिजली कटौती की जाती है इसके अतिरिक्त क्षेत्र में टू फेसिंग हो जाती है जिसके कारण किसी के घर में बिजली है और किसी में नहीं है कहीं वोलटेज़ कम होता कहीं ज्यादा जिसके कारण उपकरण खराब हो रहे हैं लोग परेशान हैं यहां के नागरिकों को पिछले 3 दिनों से रात्रि में बिजली नहीं मिल पा रही है भीषण गर्मी में रात भर जागने को मजबूर हैं लोग नानपारा के अवर अभियंता संजय कुमार प्रयास तो करते हैं परंतु इस समस्या जस की तस बनी हुई है पिछले 3 महीने से यहां के उपभोक्ता बिजली को तरस रहे हैं फाल्ट होने पर बिजली कर्मचारी काम करते हैं परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। कारण विभागीय कर्मी को पर्याप्त ज्ञान नहीं है गलत लाइन जोड़ने के कारण बार-बार होती है फाल्ट क्योंकि विभाग में जो कर्मी हैं उनमें संविदा कर्मी है अथवा लेबर टाइप के लोग हैं जिन से पावर कारपोरेशन नानपारा के अधिकारियों द्वारा कार्य लिया जा रहा है ।
क्षेत्रीय नागरिकों ने अनुभवी कर्मियों से खराब लाइनों को सही करा कर पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी महोदया से की है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम