July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानव तस्करी की रोकथाम के लिए निकाली जागरूकता रैली

महराजगंज/ ठूठीबारी(राष्ट्र की परम्परा)।
अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रोकथाम दिवस के अवसर पर रविवार को मानव सेवा संस्थान सेवा के तत्वाधान में 22वी बटालियन एसएसबी, कोतवाली पुलिस व एनसीसी कैडेट्स के छात्र/ छात्राओं ने संयुक्त रूप से मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए बार्डर से कस्बे तक रैली निकाल कर आम नागरिकों को जागरूक भी किया।
बताया जाता है कि भारत-नेपाल की सीमा पर अक्सर शराब व अन्य मादक पदार्थों के अलावा मानव तस्करी, विदेशी नागरिकों से जुड़े तमाम अन्य मामले प्रकाश में आते रहते है। मानव तस्करी रोकथाम के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय बार्डर के महत्व ठूठीबारी कस्बे में मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि व एसएसबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जन जागरुकता रैली को रवाना किया है। रैली में उपस्थित लोगों ने विभिन्न तरह के नारे लगाए और पैदल मार्च करते हुए भारी संख्या में लोगों को जागरूक भी किया है। मानव तस्करी एक बड़ा संगठित अपराध के रूप में उभरकर सामने आया है। हथियारों व ड्रग्स की तस्करी के बाद यह सबसे बड़ा संगठित अपराध है। जिसको रोकना अति आवश्यक है।
इस दौरान कोतवाली के एसआई अजय कुमार, लालमणि दुबे, एनसीसी एनो ऋषिकेश चौधरी, महिला आरक्षी रत्नमा, प्रेमा, रूमा सिंहा, कृति देवी, तनु मिश्रा, एनजीओ के वरुण मिश्रा, धर्मेंद्, नीलम मिश्रा, वंदना वर्मा, सविता, मंजू, विपना सुनार, अनुष्का, शांति प्रजा आदि शामिल रहे।