मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बीते नौ दिन पहले हुई मारपीट में घायल युवक की मौत के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने से नाराज परिवार और गांव के लोगों ने शुक्रवार को एसपी आफिस पर विरोध प्रदर्शन करते हुए, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।पीडित परिवार ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि, मुख्य आरोपी रामनिवास पाल पेशे से वकील और दबंग किस्म का व्यक्ति है, बीते 21 जूलाई को मेरे घर पर नौ लोगों के साथ लाठी डंडा लेकर आया और बिना बात के ही अजय और उसके भाई बृजेश पर धावा बोलकर गाली देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगा। इस घटना में दोनों भाइयों को काफी चोटें आई है। जब आसपास के लोग एकत्र हुए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मां उर्मिला देवी की तहरीर पर रामनिवास पाल, संदीप पाल, प्रदीप पाल, अमित पाल, शशि पाल, बच्चन पाल, अखिलेश पाल, नागेंद्र पाल और गुड्डू पाल सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिसमें दो लोगों की अभी तक गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य सात नामजद आरोपि अभी भी फरार है।और लगातार परिवार को धमकी दे रहे है। अपर पुलिस अधीक्षक ने परिवार को अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया