November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जानलेवा है हेपेटाइटिस, टीकाकरण देगा सुरक्षा कवचः डॉ संजय सिंह

शारदा नारायण हास्पिटल में 87 को लगा टीका, 135 की हुई जॉंच

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व में हर 30 सेकेंड में हेपेटाइटिस से एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। देश में चार करोड़ एवं दुनिया में 35 से 40 करोड़ से अधिक हेपेटाइटिस से प्रभावित हैं। हेपेटाइटिस पांच प्रकार का होता है, यह सर्वाधिक लीवर को प्रभावित करता है,लीवर के बढ़ने के बाद नियंत्रित न होने की दिशा में लीवर कैंसर हो सकता है। नियमित टीकाकरण के द्वारा हेपेटाइटिस रोग का सुरक्षा चक्र बनाया जा सकता है। डॉ संजय सिंह ने शुकव्रार को शारदा नारायण हास्पिटल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आयोजित जनजागरुकता एवं निःशुल्क स्वास्थ शिविर में यह बातें कही। इस दौरान 87 लोगों को हेपेटाइसिस बी का टीकाकरण किया गया। इसके साथ 135 लोगों के लिपिड प्रोफाइल, लीवर, शुगर, सांस, व ब्लड प्रेशर की जांच की गई।
डॉ सिंह ने बचाव को लेकर सतर्क करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण, नियंत्रित आहार के साथ एल्कोहल के सेवन से बचना चाहिए। वजन कम करने के साथ ही लीवर को फैटी होने से बचाना चाहिए। नियमित रुप से कोलेस्ट्राल की जांच, लीवर की अल्ट्रासाउंड जांच के साथ ब्लड की जांच आवश्यक है। इसमें लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत सिंह के संचालन में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल, न्यूरोसर्जन डॉ रुपेश सिंह, सर्जन डॉ राहुल गुप्ता ने संबोधित किया।