Saturday, October 18, 2025
Homeआजमगढ़उप जिलाधिकारी द्वारा वरासत अभियान के तहत गांव गांव में लगाई गई...

उप जिलाधिकारी द्वारा वरासत अभियान के तहत गांव गांव में लगाई गई चौपाल

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
सगड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम सभा चांदपुर में रामनरायन राय उर्फ बबलू राय के दरवाजे पर, उप जिलाधिकारी न्यायिक सगड़ी राजकुमार बैठा के द्वारा सरकार की मंशा के अनुसार घर-घर सत्यापन और वरासत अभियान के तहत चौपाल लगाकर सभी ग्रामीणों की समस्या को सुना गया, और गांव में मृतकों कि वरासत हुइ या नहीं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली गई। सरकार की मंशा है कि मृतक की वरासत समय से हो जाए, कहीं ऐसा ना हो कि किसी का भूल बस छूट जाए और कोई दूसरा फर्जी तरीके से अपना नाम चढ़ा वाले, जिसके वजह से आए दिन कुछ न कुछ समस्याएं मुकदमा हुआ करता है। इसको देखते हुए शासन द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि गांव गांव जाकर एक वरासत अभियान के तहत आम जनता से मिलकर समस्या का निस्तारण कराए। इस अभियान के तहत उप जिलाधिकारी न्यायिक के समक्ष शशि कला राय द्वारा एक आबादी सहित पोखरी का विवाद और दूसरा गांव में जल निगम के टंकी संबंधित सुरेश उपाध्याय के जमीन के विवाद के बारे में उप जिलाधिकारी न्यायिक ने बड़े ध्यान से सुना और थाना दिवस पर प्रार्थिनी को बुलाया और मामले के निस्तारण करने की बात कही। इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ लेखपाल केस पाल सिंह, वीरेंद्र खरवार और कानूनगो समोधी राम उपस्थित रहे। साथ में गांव के विनोद कुमार राय, शशिकला राय, रामबली राय, गौरव राय, विशाल राय, सुंदरम तथा ग्राम प्रधान शिव बदन राम व पंचायत सहायक प्रमोद कुमार आदि समस्त लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments