July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

धुरभारी इंटर कॉलेज में मूर्ति का अनावरण किया गया

चिरैयाकोट/ मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के घुरभारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक समाजसेवी पूर्व प्रधान रहे स्वर्गीय घुरभारी यादव की मूर्ति का अनावरण, मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सदर विधायक आजमगढ़ दुर्गा प्रसाद यादव ने किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया और विद्यालय के प्रबंधक सुदर्शन यादव, डीएवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रेमचंद यादव एवं डायरेक्टर गिरीश चंद यादव ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो व अंग वस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चिरैयाकोट के अध्यक्ष राम प्रताप यादव को गिरीश चंद्र ने अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इसके उपरांत काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कवि महेंद्र मृदुल, जय हिंद सिंह, हिंद शायर ताज आजमी, रोहित राही, शिव कुमार प्रियदर्शी, संजय कुमार पाण्डेय ने स्वर्गीय घुरभारी की याद में कविता सुना कर उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी। विशिष्ट अतिथि चिरैयाकोट नगर पंचायत के अध्यक्ष राम प्रताप यादव ने स्वर्गीय घुरभारी यादव को नमन करते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने जो काम किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता, आज ऐसे महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने स्वर्गीय घुरभारी यादव का शिक्षा के प्रति लगाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा, इस पिछड़े इलाके में उन्होंने इंटर कॉलेज महाविद्यालय खोल करके इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं आगे बढ़ाने का कार्य किया, आज ऐसे शिक्षाविद प्रधान रहे स्वर्गीय घुरभारी यादव के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है वही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता कर रहे डीएवीपीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रेमचंद यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर छोटू यादव, प्रबंधक अजीत सिंह, प्रबंधक तेजू यादव, प्रबंधक दुर्गेश सिंह, प्रबंधक बुधराम यादव, प्रधानाचार्य रविंद्र नाथ यादव, प्रधानाचार्य रमेश यादव, प्रधानाचार्य सामू यादव, प्रधान सत्यनारायण यादव, पूर्व प्रधान जय हिंद यादव, पूर्व प्रधान राजेंद्र राम, पूर्व प्रधान राम आधार यादव, पूर्व प्रधान अरविंद यादव, पूर्व प्रधान मनीष सिंह, पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव प्रबंधक ने स्वर्गीय घुरभारी यादव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पाण्डेय ने अपनी शेरो शायरी के माध्यम से स्वर्गीय घुरभारी यादव के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समारोह को खुशनुमा बना दिया।