July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रुद्रपुर तहसील में महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता /जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रूद्रपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के सयुक्त तत्वाधान मे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी0 यादव के मार्गदेशानुसार ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा रूद्रपुर तहसील में महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता /जागरूकता कार्यक्रम एवं सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, उपाय तथा बचाव एवं अन्य स्वास्थ से सम्बन्धित व कानूनी सम्बन्धित जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपरोक्त शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु चिकित्सा विभाग से, डा राजेश गुप्ता, डा० स्वरूपता यादव, वन स्टॉप सेंटर से मीनू जायसवाल तथा दीपक कुमार त्रिपाठी एवं अंजली पाण्डेय को रिर्सोंस परसन के रूप में नामित किया गया । नामित रिर्सोस परसन के द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सचिव /अपर जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे के द्वारा उपस्थित महिलाओं को विधिक रूप से साक्षर किया गया। उनके द्वारा महिलाओ की सुरक्षा, शिक्षा एवं सहायता पर विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । सचिव ने कहा कि महिलाओ से संबंधित हितों के लिए सर्वोत्तम दृष्टिकोण अपनाते हुये समुचित देखरेख, संरक्षा, विकास, उपचार तथा समाज से मिलाने हेतु उनको प्रोत्साहित किया जायें।
उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि बेटी बचाओ , महिला सुरक्षा जैसे शिविर का हमेशा कॉलेज स्तर पर ग्रामीण स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम होने चाहिए ,जिससे महिलाओं बच्चियों का आत्मबल बढ़ेगा जो उनके लिए हमेशा लाभदायक सिद्ध होगा।
क्षेत्राधिकारी दिलजीत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां की सरकार महिला अधिकारों को लेकर सचेत है। आप कभी भी कहीं भी आपातस्थिति में शासन द्वारा निर्धारित महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112, 181 आदि पर फोन पर सुरक्षा ले सकती हैं। उन्होंने कहा की महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। आयोजित शिविर में तहसीलदार रुद्रपुर कर्ण सिंह ने शासन के द्वारा महिलाओ से संबन्धित योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया गया।
चिकित्सा विभाग से डा० स्वरूपमा यादव के द्वारा महिलाओ हेतु स्वास्थ से सम्बन्धित समस्याओं जैसे सर्वाइकल कैंसर तथा अन्य महिलाओ से संबन्धित रोगों को दुर करने एवं उससे बचाव के लिए विस्तार से बताया गया । डी0सी0पी0एम0 डा0 राजेश कुमार के द्वारा आशा, ए0 एन0 एम0 के माध्यम से महिलाओ के स्वास्थ संबन्धित रोगों हेतु बचाव व उनको जागरूक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी विपिन कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी दिलजीत, तहसीलदार रुद्रपुर कर्ण सिंह, डी0सी0पी0एम0 डा0 राजेश कुमार, डा0 स्वरूपमा यादव, दीपक त्रिपाठी, अंजलि पाण्डेय, मीनू जायसवाल, तथा भारी संख्या में तहसील के विभिन्न ग्रामों से महिलाएं, आशा कार्यकत्री, तथा अन्य गणमान्य आमजनमानस के द्वारा प्रतिभाग किया गया । तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09.09.2023 के प्रचार प्रसार हेतु प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सचिव द्वारा बताया गया कि इस प्रचार वाहन का उद्देश्य आम जनता को जागरूक करके आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले को निस्तारित किया जाना है।
उक्त लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, वाहन दुर्घटना, बैंक, बीमा , विद्युत, जलकर, इत्यादि से संबंधित मामले का निपटारा किया जाएगा।