July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विजय दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने बताया कि बुधवार को कारगिल विजय दिवस की स्मृति पर, सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कारगिल में शहीद सैनिकों के अमर बलिदानों को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण व पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। विंग कमांडर ने बताया कि आज देश के अमर सैनिकों के बलिदानों व महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। देश के प्रति उनका जज्बा हमें और आने वाली पीढ़ियों को सदा मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक अधिकारी, भूतपूर्व सैनिक व जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय के कर्मचारिगण की उपस्थिति रही।