
कैप्टन के पिता ने सुनाई दास्तां तो भावुक हो गए लोग
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । पश्चिमी सियाचिन ग्लेशियर में अपने ड्यूटी के दौरान जवानों की जान बचाने में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के पैतृक गांव बरडीहा दलपत में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के नेतृत्व में जाकर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान उनके पिता भूतपूर्व सैनिक रविप्रताप सिंह ने जब वीर अंशुमान सिंह की गाथा सुनाई तो सभी लोग भावुक हो गए।उन्होंने बताया कि बलिदान पर कभी भी सौदा नही होना चाहिए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा कि इस सहादत के गौरवशाली इतिहास को पूरा देश याद रखेगा। इस दुःख की घड़ी में पूरा राष्ट्र आपके साथ खड़ा है।जिस कठिन समय मे अपने प्राणों की आहुति देकर कैप्टन अंशुमान सिंह ने साथियों की प्राण रक्षा की है, इस तरह के इतिहास कम देखने को मिलते हैं ।प्रतिनिधि मंडल में डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र, लालसाहब यादव, डॉ परवेज ,कृष्णा तिवारी,गोविंद मिश्र, सत्यम पांडेय, शमशुल आजम,डॉ याहिया अंजुम,बदरे आलम,परमानन्द प्रसाद,आदि प्रमुख रूप शामिल थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम