July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छात्रा ने उग्रसेन सेतु से राप्ती नदी लगाई छलांग तलाश जारी

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र बरहज के अंतर्गत ग्राम सभा कपरवार स्थित उग्रसेन सेतु से सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे सुबह में कुमारी निक्की यादव (उम्र लगभग 16 वर्ष)पुत्री पुर्नवासी यादव निवासी ग्राम पटना, थाना बड़हलगंज ,जनपद गोरखपुर ने स्कूल जाते समय राप्ती नदी में छलांग लगा दी । स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना द्व कपरवारघाट पुलिस चौकी को दी गयी। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लड़की की तलाश कराई जा रही है। जानकारी के अनुसार लड़की इंटरमीडिएट कॉलेज बरहज में 11 वी की छात्रा है। जबकि घटना के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। तलाश जारी है।