👉एक सप्ताह में ठीक नहीं हुई नालियां तो होगा आंदोलन : विनोद
राजापाकड़ कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)17 सितम्बर..
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ(पीआरकेएस) के गोरखपुर स्थित केंद्रीय कार्यालय परिसर में महामंत्री विनोद राय के नेतृत्व में शनिवार को केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा सफाई किया गया। स्टेशन और रेलवे कालोनियों के वर्षा का पानी नाला जाम होने के नाते केंद्रीय कार्यालय पर कमरों में तीन फीट तक भर गया था।
👉नालों के जाम होने से समस्या हुई विकराल, शिकायत के बावजूद रेल प्रशासन उदासीन
रेल प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी न तो नाले को बंद कराया जा रहा है और नही सफाई कराई जा रही है।महामंत्री विनोद राय अधिकारियों को वीडियो भेज कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। कर्मचारी के आवासों में और कार्यालयों में पानी घुस जा रहा है। इससे दुर्दशा का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय कार्यालय पर देवेंद्र प्रताप यादव, संगठन मंत्री रामकृपाल शर्मा, बीपी मिश्र, सतीश चंद्र अवस्थी, मुख्यालय मंडल मंत्री विक्रम देवेश सिंह, वैभव, हेमंत, दीपक, दयाशंकर चौधरी आदि पदाधिकारी व कर्मचारियों ने सफाई की और प्रशासन से तत्काल सभी नालों को तुरंत ठीक कराए जाने की मांग की ताकि वर्षा के पानी का समुचित निपटान हो सके।
👉100 से अधिक कर्मचारियों की छत से टपक रहा पानी
100 से अधिक कर्मचारियों ने शिकायत की है कि छत चू रहा है और कभी भी बिल्डिंग का छत गिर सकती है।बिछिया, बौलिया, जयपुर सभी जगहों से महामंत्री विनोद राय के पास फोन आ रहा है। महामंत्री ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अंदर सभी नाले को दुरुस्त नहीं कराया गया तो पीआरकेएस के केंद्रीय पदाधिकारी धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।
👉बिछिया व बौलिया कालोनी में जाम नाली से जलभराव
रामकृपाल शर्मा ने कहा ऐसी स्थिति मैंने कभी नहीं देखा है बीपी मिश्रा ने कहा अब कर्मचारियों को सड़क पर उतरने का समय आ गया है। देवेंद्र प्रताप यादव ने कहा जल्द ही मीटिंग बुलाकर कार्रवाई करने के लिए बैठक किया जाएगा। सतीश चंद अवस्थी ने कहा कि हमारे कर्मचारियों का आवासों की स्थिति बहुत खराब है लिस्ट बना करके प्रस्तुत किया जाएगा।
संवादाता कुशीनगर…
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि