Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतिलक लगाने में धार्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक लाभ भी

तिलक लगाने में धार्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक लाभ भी

मऊ( राष्ट्र की परम्परा )
तिलक लगाने में धार्मिक के साथ साथ वैज्ञानिक लाभ भी होता है।इससे शरीर का तापमान कम हो जाता है तथा मन मस्तिष्क की तंत्रिकाएं शांत मुद्रा में हो जाती है । उक्त विचार जनपद मऊ के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय की हैं,वे नगर के ढेकुलिया घाट स्थित त्रिदेव धाम मंदिर पर श्रीहनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित सुंदर काण्ड पाठ के पश्चात बतौर मुख्य यजमान उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे ।पाण्डेय ने कहा कि सुंदर काण्ड का पाठ करने से युवाओं में अंगद के समान अडिगता तथा हनुमानजी महाराज ने अकेले लंका में जाकर श्रीराम जी का डंका बजाकर राक्षसों को भयभीत कर दिया ।आज हम सभी यह संकल्प ले कि हम सब श्री हनुमानजी महाराज के चरित्रों को जीवन में उतारकर निर्भीक और साहसी बनें। इस अवसर पर समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल ने मुख्य यजमान का स्वागत अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के प्रमुख डा रामगोपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन पूरे सुंदर काण्ड पाठ कर रहे परिवार की तरफ से किया ।कार्यक्रम के अंत में हनुमानजी महाराज श्रीराम दरबार श्रीरानी सती खाटू नरेश, श्री श्याम महाराज तथा श्री राम दरबार की आरती उतारी गई, तथा प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश बरनवाल, मनोज तिवारी, सुशील जायसवाल, रवि बरनवाल, अर्जुन राजभर, राजेंद्र कुमार,राघवेंद्र सिंह, मनीष कुमार, मोती लाल विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, अजय गुप्ता, वेद प्रकाश मिश्र समेत सैकड़ों पुरुष व महिलाये तथा अन्य भक्त गण मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments