July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आपवा की बैठक हुई सम्पन्न

तहसील प्रभारी बने कमल नयन साहू तो धीरेन्द्र शर्मा, मो अकील को मिली सह प्रभारी की कमान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन की तहसील स्तरीय बैठक नानपारा के जेपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में तहसील कार्यकारिणी के पुनर्गठन सहित संगठन विस्तार का मुद्दा छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परितोषा वर्मा ने किया जबकि संचालन जिला महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष परितोष वर्मा ने कहा कि अब के समय में पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। एकजुटता और एकता के साथ ही हम इन चुनौतियों से पार पा सकते हैं। बैठक मे नानपारा तहसील कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर चर्चा की गई। तत्पश्चात सर्वसम्मति से पत्रकार कमल नयन साहू को तहसील प्रभारी तथा धीरेन्द्र शर्मा व मोहम्मद अकील को तहसील सह प्रभारी मनोनीत करते हुए उन्हें संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही शीघ्र ही तहसील क्षेत्र मे संगठन का एक तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मलेन कराये जाने की रुपरेखा पर भी चर्चाएं हुई। बैठक मे मुख्य रूप से संतोष मिश्रा, संजय कुमार गुप्ता, कौशलेन्द्र भूषण पाण्डेय, मुकेश कुमार, राहुल वर्मा, जिब्राइल खान, प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार , धीरेन्द्र कुमार शर्मा,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।