
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ बुधवार को स्थानीय कस्बे में स्थित मोमिन अंसार गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में एक राहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार क्षेत्र की समस्याओ से अवगत हुए, इस मौके पर जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम, एनडीआरएफ कंट्रोल रूम एवं राहत आयुक्त कार्यालय के टोल फ्री नंबर 1070 सेबी उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया। इस मौके पर गांव के लोगों ने विद्युत की समस्या टीकाकरण बाल विकास पुष्टाहार, इंडिया मार्का हैंड पंप आदि के बारे में संबंधित विभाग से जानकारी प्राप्त की, जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विद्युत तार जो भी जर्जर है उसे बदल दिया जाए एवं टीकाकरण सही समय पर हो, बच्चों को पोषण आहार एवं बाल विकास पुष्टाहार समय समय से क्षेत्रों में बनवाया जाए किसी भी कार्यों में अगर कोई लापरवाही पाई गई तो निश्चित रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, तहसीलदार राहुल गुप्ता, नायब तहसीलदार गौरव, पशु विभाग के चिकित्सक डॉक्टर ए के सिंह समेत जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस