July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

21 जुलाई को होगा रोजगार मेले का आयोजन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि Dusky & Stallion के माध्यम से तीन कम्पनीयों में प्लेसमेन्ट 21 जुलाई को पूर्वाह्न 10:30 बजे से रा०औ० प्रशि०संस्थान, देवरिया में किया जायेगा। प्लेसमेंट हेतु इलेक्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, आर०ए०सी०, (पुरुष वर्ग के लिये) तथा स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेंकिंग, फैशन टेक्नोलाजी, एम्ब्रॉइडरी (महिला वर्ग के लिये) तकनीकी योग्यता निर्धारित है। अभ्यर्थी का आयु 18 से 26 तक चाहिए ।
अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है । जनपद देवरिया के ही आई०टी०आई० उत्तीर्ण अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग करेगें।