December 26, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुखबीर की सूचना पर किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक अतीक अहमद शनिवार को अपने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबीर की सूचना पर गद्दोपुर तिराहा के पास पहुंचे, तो पुलिस को देखकर एक युवक पीछे मुडकर भागना चाह रहा था कि पुलिस द्वारा उसे दौड़ाकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम आकाश उर्फ पिन्टू पुत्र सुनील कुमार ग्राम मुहम्मदाबाद केवटपुरवा थाना सरायअकिल जनपद कौशाम्बी, उम्र 19 वर्ष बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से उसके अपराध से बोध कराते हुये हिरासत में लिया गया। तथा गिरफ्तार अभियुक्त का चालान आजमगढ़ न्यायालय कर दिया गया।